पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना के 180 और मरीज मिले। सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8858 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी सूची के मुताबिक अरवल में 3, औरंगाबाद में 9, बांका में 2, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 23, भोजपुर में 29, बक्सर में 12, दरभंगा में 3, गोपालगंज में 1, जमुई में 5, जहानाबाद में 5, कैमूर में 2, कटिहार में 1, खगड़िया में 1, किशनगंज में 6, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 15, मधुबनी में 2, मुजफ्फरपुर में 3, नालंदा में 1, नवादा में 7, पटना में 18, पूर्णिया में 1, समस्तीपुर में 3, सारण में 3, सीवान में 1, सुपौल में 4, पश्चिमी चंपारण में 3 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में 29 नए केस आए, कुल 2300 संक्रमित
झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं। अब सूबे में संक्रमितों की संख्या 2294 हो गई है। जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में गिरिडीह के 6, हजारीबाग के 5, देवघर, धनबाद और दुमका से 3-3, चतरा और पूर्वी सिंहभूम के 22, बोकारो, गोड्डा, कोडरमा, पाकुड़ और सरायकेला में एक-एक मरीज मिले हैं।