पटना : बिहार में गुरुवार की सुबह कोरोना के 188 नए मरीज मिले। सूबे में संक्रमितों की संख्या 10393 हो गई है। नए मरीजों में सबसे अधिक मरीज राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के हैं। इन दो जिलों के एक-दो इलाके में ही ज्यादातर संक्रमित मिले हैं। पटना में 64 नए मरीज मिले हैं। इसमें 59 पटना सिटी और पांच बोरिंग रोड निवासी हैं। मुजफ्फरपुर में 39 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें मीनापुर के ज्यादातर मरीज हैं। इसके अलावा औरंगाबाद में 17, अरवल में 3, भागलपुर में 7, भोजपुर में 1, गया में 2, गोपालगंज में 3, कैमूर में 1, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 1, मधुबनी में 7, मुंगेर में 1, नालंदा में 7, नवादा में 13, रोहतास में 4, शेखपुरा में 3, शिवहर में 1, सुपौल में 2, पश्चिमी चंपारण में 11 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में 35 नए मरीज सामने आए
पड़ोसी राज्य झारखंड में कोरोना का संक्रमण जारी है। हालांकि बिहार की तुलना में यहां कम मरीज मिले रहे हैं। बीते 24 घंटे में 35 नए मरीज मिले हैं। जबकि 47 लोग स्वस्थ हुए हैं। नए मरीजों में धनबाद में 6, पूर्वी सिंहभूम में 8, हजारीबाग में 5, गढ़वा में 4, रांची, साहिबगंज और पाकुड़ में 2-2, दुमका, बोकारो, गुमला, खूंटी, गोड्डा और लोहरदगा में एक-एक नया मरीज मिला है। सूबे में कुल 2525 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं, 15 लोगों की जान गई है।