पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 251 पहुंच गई है। शनिवार को 28 नए मरीज मिले। रात को आई पांचवीं रिपोर्ट में पटना के पांच, गया का एक और मु्ंगेर के तीन मरीज मिले। इस दिन कैमूर से सबसे अधिक 10 मरीज मिले। इसके अलावा बक्सर से आठ और पटना से सात मरीज मिले। पटना में यह वायरस खाजपुरा, डाकबंगला के बाद बेउर तक पहुंच गया है। वहीं, वायरस ने अरवल में भी दस्तक दिया। यहां एक पॉजिटिव केस आया है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मुंगेर में हैं। यहां पॉजिटिवों की संख्या 65 हो गई है। शुक्रवार को यहां 31 पॉजिटिव केस आए थे और कुल संख्या 62 थी।
लॉकडाउन में छूट या टेस्टिंग बढ़ने से मरीज आ रहे सामने
सूबे में एकाएक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि को लेकर दो बातें सामने आ रहीं हैं। पहली बात की 20 अप्रैल से लॉकडाउन में दी गई छूट के कारण संक्रमण फैल रहा है। जबकि दूसरी बात टेस्टिंग की है। राज्य में पहले सिर्फ पटना के तीन अस्पतालों में कोरोना के सैंपल की जांच हो रही थी। पिछले 10 दिनों से भागलपुर और गया में भी जांच शुरू हो गई है। इस कारण भी वायरस की चपेट में आए लोग सामने आ रहे हैं।