पटना : राजधानी पटना में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 255 नए मरीज मिले। अब राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 30436 हो गई है। इनमें 2401 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, 229 संक्रमित की जान जा चुकी है। शनिवार को दो संक्रमित की मौत हो गई। पहली मौत एनएमसीएच में वैशाली के फतेहपुर निवासी 30 वर्षीय गरीबन दास की हुई। दूसरी मौत पटना एम्स में भर्ती जहानाबद के 66 वर्षीय मो. ईरशाद आलम की हुई। एनएमसीएम के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि गरीबन को छह अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।
पटना एम्स में मिले 20 नए संक्रमित
पटना एम्स में शनिवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले। एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि नए मरीजों में वैशाली, अररिया, पटना, नालंदा, भोजपुर, अरवल, दरभंगा, गया, भागलपुर, मोतिहारी और बेगूसराय के निवासी हैं। राहत की बात है कि इस दिन 11 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए।