पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 147 हो गई है। गुरुवार को मुंगेर के जमालपुर में चार नए मरीज मिले। इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष है। बीते 24 घंटे में 21 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को राजधानी पटना में आठ मरीज मिले। ये सभी खाजपुरा के ही हैं। खाजपुरा में चार दिन पहले मिले मरीज से इन लोगों में संक्रमण हुआ है। इसके अलावा भागलपुर में मायागंज अस्पताल के डॉक्टर समेत चार मरीज मिले। इसके अलावा पूर्वी चंपारण में एक, बिहारशरीफ में तीन और बांका में एक मरीज मिला है। बिहारशरीफ में बुधवार को तीन और मरीज मिलने के बाद नालंदा और मुंगेर मरीजों की संख्या 31 हो गई है और सूबे में सबसे अधिक यहीं मरीज हैं। इसके बाद सीवान में 29 मरीज हैं। बता दें कि पूर्वी चंपारण और बांका में बुधवार को पहला मरीज मिला। अब सूबे के 38 जिलों में 17 जिलों में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है।
मुंगेर से हुई है मरीजों की शुरुआत
बता दें कि बिहार में कोरोना का पहला मरीज मुंगेर निवासी मो. सैफ मिला था, जिसकी मौत हो चुकी है। 22 मार्च को मो. सैफ की पटना एम्स में वायरस की वजह से मौत हो गई थी। सूबे में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सीवान में कोरोना का संक्रमण चेन बढ़ा। इसके बाद नालंदा में और फिर राजधानी पटना में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।