पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में मुंगेर के तीन पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी उम्र 14, 16 और 40 साल है। ये तीनों जमालपुर सदर बाजार के निवासी हैं। सूबे में इस महामारी के अब तक 425 लोग शिकार हो चुके हैं। जबकि देर शाम विभिन्न अस्पतालों से आई रिपोर्ट में 13 नए केस आए थे, जिसमें सबसे अधिक रोहतास के नौ मरीज हैं। इनमें दो साल का मासूम भी है। इसके अलावा पटना के दो और सारण के मरीज मिले। राजधानी पटना में मिला एक मरीज मीठापुर और एक फाइनेंस कॉलोनी का रहने वाला है।
17 और मरीज हुए ठीक, अब तक 82 हुए स्वस्थ
पटना के एनएमसीएच से गुरुवार को कोरोना से जंग जीतकर 17 और लोग अपने-अपने घर गए। हालांकि डॉक्टरों की सलाह
के अनुसार सभी अगले 14 दिन तक अपने घर में क्वारेंटाइन रहेंगे। प्रदेश में अब तक 82 लोग इस वायरस से जंग जीत चुके हैं।
वहीं, मुंगेर और वैशाली निवासी एक-एक शख्स की मौत हो गई है।