पटना : बिहार में सोमवार को कोरोना से संक्रमित पांच लोगों की मौत हो गई। पटना एम्स में भर्ती सीवान के जवाहर प्रसाद, एनएमसीएच में भर्ती दरभंगा की रुसाना खातून, मुजफ्फरपुर निवासी विनय कुमार और पटना के प्रेमशंकर प्रसाद की मौत हो गई। वहीं, भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में बांका निवासी एक महिला ने दम तोड़ दिया। सूबे में अब तक 101 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस की चपेट में 12140 लोग आ चुके हैं। सोमवार को 276 नए पॉजिटिव सामने आए। राहत की बात है कि 9014 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। इधर, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से संपर्क में आए जदयू एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं।
विधान परिषद 10 जुलाई तक हुआ बंद
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव निकले के बाद संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। हाल में सभापति ने नौ नए एमएलसी को शपथ दिलाई थी। ऐसे में विधान परिषद को 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। पूरा विधान परिषद को सैनिटाइज किया जाएगा।