पटना : बिहार में शुक्रवार की सुबह कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या 60 हो गई। सूबे में बीते 24 घंटे में 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सीवान के रघुनाथपुर के दो लोग हैं। बता दें कि यह वही गांव है, जहां एक ही परिवार के नौ लोग गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें कोरोना (Corona) का संक्रमण ओबान से आए युवक से हुआ है। बताया जाता है कि इस घर के करीब 18 लोग इस महामारी (कोरोना) से संक्रमित हैं, जिनमें 14 महिलाएं और पांच पुरुष हैं। इसके साथ ही सीवान जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हो गई है। सीवान को कोरोना का हॉटस्पॉट बनने के बाद प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है।
मुंगेर और पटना में शुरुआत में मिले ज्यादा मरीज, फिर संभला
बता दें बिहार में कोरोना का पहला मरीज मुंगेर निवासी मो. सैफ था, जिसकी पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद मुंगेर में मो. सैफ की बुआ और भांजे के साथ कुल सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। सही समय पर इनकी जांच और इलाज के बाद ये सभी ठीक हो गए। वहीं, पटना में शुरुआत में कोरोना के छह मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की सजगता और मरीजों के परिजनों के सहयोग से ये सभी ठीक हो गए हैं।