पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना के 739 नए मरीज मिले। अब सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 24967 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार अरवल-10, बांका-9, बेगूसराय-9, भागलपुर-40, भोजपुर-8, बक्सर-26, दरभंगा-6, पूर्वी चंपारण-34, गया-28, गोपालगंज-5, जहानाबाद-8, कैमूर-1, लखीसराय-17, मधेपुरा-9, मधुबनी-7, मुंगेर-9, मुजफ्फरपुर-85, नालंदा-52, नवादा-2, पटना-137, पूर्णिया-4, रोहतास-45, सहरसा-11, समस्तीपुर-29, सारण-39, शेखपुरा-14, शिवहर-3, सीतामढ़ी-5, सीवान-7, सुपौल-21, वैशाली-14 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में आज दो मरीजों की मौत, कुल 49 ने गंवाई जान
पड़ोसी राज्य झारखंड में कोरोना से दो और लोगों की शनिवार को मौत हो गई। पहली मौत धनबाद में सांसद पीएम सिंह बेटे के ड्राइवर की हुई। जबकि दूसरी मौत टीएमएच में चाइबासा के बुजुर्ग की। सूबे में अब तक 49 लोग कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रिमतों की संख्या 5117 हो गई है। राहत की बात है कि 2577 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।