पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2 लाख 20 हजार 992 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार 746 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज राजधानी पटना में मिले हैं। यहां 228 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सूबे में एक्टिव मरीज 7572 हैं। इनका आइसोलेशन सेंटरों में इलाज चल रहा है।

वहीं, बीते 24 घंटों में 8 लोगों की जान चली गई है। अब तक 1121 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बीते 24 घंटों में 467 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। सूबे में अब तक 2 लाख 12 हजार 298 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

किस जिले में कितने नए मरीज मिले
अररिया-10, अरवल-6, औरंगाबाद-12, बांका-4, बेगूसराय-17, भागलपुर-29, भोजपुर-4, बक्सर-16, दरभंगा-5, पूर्वी चंपारण-9, गया-30, गोपालगंज-14, जमुई-15, जहानाबाद-10, कटिहार-1, खगड़िया-8, किशनगंज-20, लखीसराय-9, मधेपुरा-17, मधुबनी-3, मुंगेर-7, मुजफ्फरपुर-30, नालंदा-62, नवादा-21, पटना-228, पूर्णिया-11, रोहतास-34, सहरसा-18, समस्तीपुर-7, सारण-11, शेखपुरा-5, शिवहर-1, सीतामढ़ी-21, सीवान-16, सुपौल-10, वैशाली-10 और पश्चिमी चंपारण में 9 मरीज मिले हैं।











