पटना : बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 966 लोग आ चुके हैं। गुरुवार की दोपहर विभिन्न अस्पतालों से आई रिपोर्ट में 13 और नए पॉजिटिव मिले। इनमें नौ पूर्णिया और चार खगड़िया के लोग हैं। नए केस में सभी पुरुष हैं। पूर्णिया के रुपौली में आठ और एक मरीज इस्लामपुर में मिला है। वहीं, खगड़िया में जलकौरा, चांदपुरा, अलौली और बेलदौर में नए मरीज मिले हैं। बता दें कि सूबे में इस महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 400 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जिलावार जानें कोरोना का संक्रमण
बिहार के सभी (38) जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। मुंगेर में सबसे अधिक 122 लोग संक्रमित हुए हैं। यहां एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। जबकि 65 लोग स्वस्थ हुए हैं। राजधानी पटना में 99 पॉजिटिव मिले हैं। जिले के 2 मरीजों की मौत हुई है। रोहतास – 75, नालंदा – 63, बक्सर – 59, बेगूसराय – 47, सीवान – 38, कैमूर -33, मधुबनी – 31, भागलपुर – 32, खगड़िया – 34, भोजपुर – 28, पश्चिमी चंपारण – 25, गोपालगंज – 24, नवादा – 24, जहानाबाद – 21, औरंगाबाद – 18, दरभंगा – 16, मुजफ्फरपुर – 15, पूर्वी चंपारण – 15, कटिहार – 12, अरवल – 12, बांका – 11, समस्तीपुर – 11, सारण -10, सहरसा – 10, शेखपुरा – 10, मधेपुरा – 9, किशनगंज – 9, गया – 8, सीतामढ़ी- 7, सुपौल – 7, लखीसराय-6, अररिया – 4, पूर्णिया – 13, शिवहर – 3, जमुई – 1 संक्रमित मिला है।