पटना : देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 941 नए मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना पॉजिटिव 37 लोगों की मौत हो चुकी है। अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है। वहीं, कुल 414 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सात हजार से 12 हजार पार कर चुका है। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
तमिलनाडु में आज मिले 25 व महाराष्ट्र में 200 मरीज
बता दें कि गुरुवार को तमिलनाडु में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि यहां अब तक 40 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1267 हो गई है। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। गुरुवार को 200 नए मरीज मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 2684 हो गई है। वहीं, उत्तरप्रदेश में 19 नए केस मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई।