पटना : कोरोना से जारी जंग में अब डॉक्टर लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। पहले दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर इस महामारी से संक्रमित हो गए और अब दिल्ली एम्स के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इनसे जुड़े अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का पता लगाया जा रहा है, ताकि उन्हें क्वारेंटाइन किया जा सके। बता दें दुनिया के अलग-अलग देशों में भी डॉक्टर इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद लोगों में इस महामारी को लेकर भय और बढ़ जा रहा है।
डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षा पर सवाल
देश के अलग-अलग अस्पतालों से लगातार ऐसी तस्वीर और खबरें आ रहीं हैं, जिनके मुताबिक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। डॉक्टर बेहद असुरक्षित ड्रेस पहनकर कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं। यहां तक की कई डॉक्टरों ने अपने स्तर जुगाड़ कर सुरक्षित जैकेट और किट तक बनाया है।