पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या इस हफ्ते काफी बढ़ी है। बीते सात दिनों में महामारी से संक्रमित 23 नए मरीज मिले। शनिवार को राजधानी पटना के खाजपुरा निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। इनका एम्स में इलाज चल रहा है। इसके पहले पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब शहर में कोरोना के दो एक्टिव मरीज हैं। पटना में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी करेगा। प्रशासन दानापुर, सचिवालय, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर, फुलवारीशरीफ, पटना सिटी बाइपास, बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज में ड्रोन से नजर रखेगा। ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगाया जा सके।
पीएमसीएच में संदिग्ध हुए भर्ती
पटना स्थित पीएमसीएच में कोरोना संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पांच नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनकी जांच की जा रही है। इधर, एनएमसीएच में भी राज्य भर के कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की जा रही है।