पटना : देश में कोरोना वायरस की चपेट में मंगलवार की दोपहर तक एक लाख 45 हजार 380 लोग आ चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला है। यहां 52667 लोग संक्रमित मिले हैं। बिहार में यह संख्या 2870 पहुंच गई है। 25 मई तक जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र की पॉजिटिविटी रेट 13.91 प्रतिशत है। इसके बाद दिल्ली है। इसकी पॉजिटिविटी रेट 8.29 है। तीसरे नंबर पर गुजरात है, जिसकी पॉजिटिविटी रेट 7.75 प्रतिशत है। चौथे नंबर पर तेलंगाना है। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.05 प्रतिशत है। पांचवें नंबर चंडीगढ़ है। इसकी पॉजिटिविटी रेट 6.73 प्रतिशत है। छठे नंबर पर मध्यप्रदेश, जिसकी रेट 5.05 है। सातवें नंबर पर बिहार है, जिसकी पॉजिटिविटी रेट 4.29 प्रतिशत है। तमिलनाडु – 4.05 प्रतिशत , पंजाब – 3.10 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश – 2.76 प्रतिशत, वेस्ट बंगाल – 2.58 प्रतिशत, राजस्थान – 2.23 प्रतिशत, केरला – 1.63 प्रतिशत, उत्तराखंड – 1.58 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर – 1.24 प्रतिशत, हरियाणा – 1.21 प्रतिशत, ओडिशा – 1.13 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है।
बिहार में आज मिले हैं 133 मरीज
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 133 नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 2870 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 749 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि 13 लोगों की जान चली गई है।