पटना : बिहार के शेखपुरा जिले में मिले कोरोना संक्रमित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री पता चल गई है। लोदीपुर गांव निवासी यह युवक हाल में मुंबई से स्कूटी चलाकर अपने गांव आया है। मुंबई में युवक मजदूरी करता है और लॉकडाउन के बाद घर आ गया था। प्रशासन को जब उसके आने की सूचना हुई तो उसे शहर के एक होटल में क्वारेंटाइन किया गया। फिर उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इधर, जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया है। साथ ही उक्त युवक के परिजनों की भी जांच की जाएगी। संक्रमित के संपर्क में आ चुके लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन को दें
आपके घर या गली-मोहल्ले में कोई भी शख्स बाहर से आ रहा है तो उसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दें। सरकार लगातार
यह अपील कर रही है कि आपकी सतर्कता और जागरुकता ही आपको इस महामारी से फिलहाल बचा सकती है। लॉकडाउन
के बाद रोजी-रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में लोग अपने-अपने गांव आ रहे हैं, ऐसे में उनके साथ कोरोना वायरस भी आ रहा
है, जिसकी जानकारी उन्हें भी नहीं होती और परदेस से आए लोग दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं।