पटना : बिहार में कोरोना वायरस से 3006 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 38 नए पॉजिटिव मिले। इनमें सबसे अधिक मरीज अररिया जिले में मिला है। जिले में 14 केस सामने आए हैं। अब यहां संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। इसके बाद मधेपुरा में नौ, सहरसा में तीन, किशनगंज में एक, दरभंगा में चार, वैशाली में एक, बेगूसराय में दो और सारण में चार नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में 98 नए केस मिले थे। इसमें पूर्वी चंपारण, मधुबनी और रोहतास में सबसे अधिक लोग पॉजिटिव निकले थे। बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 51 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए। सूबे में अब तक 800 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
दो जिलों में मरीजों की संख्या 200 पार
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 जिलों में तीन अंकों में पहुंच गई है। इनमें दो जिलों में मरीजों की संख्या 200 पार हो चुकी है। पटना और रोहतास में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 200 से ज्यादा हो गया है।