पटना : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ले रहा है। बीते 24 घंटे में 10667 नए मरीज मिले हैं। जबकि 380 मरीजों की जान चली गई। अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 43 हजार 091 हो गया है। कुल 9900 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 59 लाख 21 हजार 069 सैंपल जांच हुई है। पिछले 24 घंटों में एक लाख 54 हजार 935 सैंपल जांच की गई। इधर, विशेषज्ञों का मानना है कि अब टेस्टिंग बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत है। इनके अनुसार देश में कोरोना की टेस्टिंग 10 गुना बढ़ानी होगी। यानी एक दिन में करीब 10 लाख टेस्ट। बता दें कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तमिलनाडु में चेन्नाई और उसके आसवास के इलाकों में 19 जून से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
बिहार में कोरोना से अब तक 38 मौतें
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 226 नए मरीज मिले हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। कटिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमित की मौत हुई। इस जिले में यह तीसरी मौत है। जिले के फलका प्रखंड के मघेली पंचायत निवासी प्रवासी मजदूर को भागलपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। इधर, मधुबनी में भी एक मरीज ने दम तोड़ दिया।