पटना : देश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक दिन में 277 नए मरीज मिले। जी हां, शनिवार को गुजरात में 277 लोग पॉजिटिव पाए गए और 12 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं कोरोना के संक्रमण से बीते 24 घंटे में देश भर में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। 1376 नए मरीज मिले हैं। देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 15712 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें 12974 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2230 लोग ठीक हुए हैं। इधर, महाराष्ट्र में 328, दिल्ली में 186, उत्तरप्रदेश में 125 और राजस्थान में 122 नए मरीज मिले।
अहमदाबाद बना हॉट स्पॉट
गुजरात में कोरोना का हॉट स्पॉट अहमदाबाद बन गया है। सूबे में शनिवार को मिले 277 नए मरीजों में अहमदाबाद के 140 केस हैं। इसके अलावा सूरत के 67, वडोदरा के आठ, राजकोट के पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो, मेहसाणा, छोटा उदयपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। गुजरात में संक्रमितों की संख्या 1443 है।