पटना : कोरोना वायरस का दूसरा फेज चल रहा है। ठंड में कोरोना वायरस पहले से ज्यादा मजबूत हो चुका है। यही कारण है कि अब कोरोना के 40 प्रतिशत मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है। राजधानी पटना के सभी इलाकों में नए मरीज मिल रहे हैं। एसपी वर्मा रोड, सगुना मोड़, पटेल नगर, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, शास्त्री नगर, एजी कॉलोनी में नए मरीज मिले हैं। पटना जिले में शुक्रवार को 211 नए मरीज मिले। इनमें एम्स के तीन डॉक्टर भी हैं।
गर्मी में 12-14 दिन में मरीज हो रहे थे रिकवर
गर्मी के दिनों में कोरोना संक्रमित जल्दी स्वस्थ हो रहे थे। उस अवधि में कोरोना मरीज 12-14 दिनों में रिकवर हो जाते थे, लेकिन अब मरीजों को ठीक होने में 20 दिन या उससे अधिक समय लग रहे हैं। कारण है इस मौसम में सर्दी और जुकाम की शिकायत ज्यादा रहती है। बता दें पटना में कोरोना के 2027 मरीज एक्टिव हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एम्स में 1394 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 21 की रिपोर्ट आई।