पटना : कोरोना का संक्रमण देश 274 जिलों में फैल चुका है। देश में 3334 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं। इधर, अब झारखंड राज्य में भी वायरस अपना पांव पसरा है। हजारीबाग में एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। बताया जाता है कि मरने वाला व्यक्ति हाल में दिल्ली से लौटा था। वहीं, रांची के चंद्रपुरा में एक मरीज मिला है। इसके अलावा बोकारो में कोरोना की तीसरी मरीज मिली है। संक्रमित महिला की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वह बांग्लादेश की तब्लीगी जमात से लौटी थी। बांग्लादेश से महिला 15 मार्च को बोकारो लौटी है। बता दें इससे पहले शनिवार को रिम्स में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो चुकी है।
रोहतास में रेलकर्मियों ने गांव को लिया गोद
बिहार के रोहतास जिले में रेलकर्मियों ने अकोढ़ी गोला प्रखंड के मुड़ियार गांव को गोद लिया है। रेलकर्मियों द्वारा इस गांव के लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये लोग गांव-गांव घूमकर मास्क, हैंडवॉश और सैनिटाइजर लोगों को दे रहे हैं। ताकि गांव में लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। साथ ही इनमें साफ-सफाई को लेकर जागरुकता पैदा की जा सके।