पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। साथ ही वायरस से मौत का भी आंकड़ा बढ़ा है। बुधवार को वैशाली निवासी एक मरीज की जान चली गई। अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 223 नए पॉजिटिव मिले। अब सूबे में 8273 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 79 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 6106 हो गई है। बता दें कि बुधवार को मिले नए मरीजों में पीएमसीएच के एक डॉक्टर, तीन नर्स, तीन कर्मचारी समेत सात लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, एनएमसीएच की भी एक नर्स पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 5702 सैंपलों की जांच की गई।
किस जिले में कितने नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को अरवल में 3, औरंगाबाद में 8, बांका में 1, भागलपुर में 11, भोजपुर में 5, दरभंगा में 5, गया में 12, कटिहार में 2, लखीसराय में 6, मधुबनी में 6, मुंगेर में 13, मुजफ्फरपुर में 25, नालंदा में 16, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 16, सारण में 1, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 39, सुपौल में 4, बेगूसराय में 17, गोपालगंज में 5, नवादा में 1 और पूर्णिया में 2 नए मरीज मिले हैं।