पटना : बिहार में कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या में दो जिले टॉप पर हैं। पहले स्थान पर सीवान (Siwan) और दूसरे स्थान पर बेगूसराय (Begusarai) है। सीवान में 29 और बेगूसराय में पांच मरीज हैं। बेगूसराय में पांच पॉजिटिव मरीजों में चार दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित जमात से लौटे हैं। पहले दो जमातियों के कोरोना (Corona) पॉजिटिव होने के बाद जमात से लौटे अन्य लोगों की जांच की गई। इनमें दो और युवकों में कोरोना (Corona) का वायरस पाया गया। इनके अलावा आधा दर्जन युवकों को क्वारेंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार से बिहार से दिल्ली जमात में गए जमातियों की सूची मिलने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। ऐसे में जिन जमातियों की जानकारी पुलिस को मिल रही है, वे उनकी मेडिकल जांच करा रहे हैं। इधर, पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद बेगूसराय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिले में बीएमपी उतार दिया गया है। इसके अलावा डीएम खुद कोरोना प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिए।
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करेंगे जवान
बेगूसराय में जिला पुलिस के अलावा बीएमपी की तैनाती के साथ लोगों में जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए बीएमपी जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे माइकिंग कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दें। इसके साथ ही जवानों को भी आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। इनके बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि जवानों की तैनाती हॉटस्पॉट इलाकों में हो चुकी है।
2020-04-10