पटना : बिहार में कोरोना से पहली मौत के साथ ही लोगों की रिश्तेदारी भी टूटने लगी है। मुंगेर निवासी सैफ की इस महामारी से मौत के बाद अब तक दर्जन भर लोग जिले में संक्रमित मिले हैं। हालांकि दो लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन मुंगेरवासियों में जबर्दस्त है। यही डर के कारण मुंगेर नेशनल हॉस्पिटल परिसर में रहने वाला एक परिवार शेखपुरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर रहने पहुंचा। लेकिन, रिश्तेदार ने उनके लिए अपने घर का दरवाजा नहीं खोला। कई घंटों तक विनती करने के बावजूद रिश्तेदारों ने मुंगेर से अपने परिचितों की बात नहीं मानी।
सभी जिलों के बॉर्डर हैं सील
कोरोना के संक्रमण चेन को बनने से रोकने के लिए नीतीश सरकार के निर्देश पर सभी जिले की सीमाएं सील हैं। ऐसे में मुंगेर से यह परिवार शेखपुर कैसे पहुंचा, इस प्रशासन सख्त हो गया है। दोनों जिलों के एसपी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।