पटना : राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। सभी अलग-अलग जिलों के निवासी थे और पीएमसीएच और पटना एम्स में भर्ती थे। कोरोना से जंग हारने वालों में पश्चिम चंपारण के सुमित प्रकाश, बेगूसराय के चंदेश्वर और बक्सर की कौलेश्वरी पासवान की पीएमसीएच में मौत हो गई। वहीं, पटना एम्स में सहरसा निवासी कन्हैया कुमार अग्रवाल की मौत गई। पटना में 272 नए मरीज भी मिले हैं। जिले में कुल मरीज 31220 हो गए हैं। इसमें से 2437 एक्टिव मरीज हैं और 28551 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, पटना के बेऊर जेल में बंद बिंदु सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कैदी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
पीएमसीएच में डॉक्टर समेत 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव
पीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। इनमें अस्पताल में भर्ती सुपौल, शेखपुरा और पटना के अलग-अलग क्षेत्रों के 10 लोग हैं। पीएमसीएच के कोविड वार्ड में 41 कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है। वहीं, पटना एम्स में मंगलवार को 11 नए मरीज मिले। 13 स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए। फिलहाल एम्स में कोरोना संक्रमित 195 लोगों का इलाज चल रहा है।