पटना : झारखंड में भी अब कोरोना तेजी से फैलने लगा है। इस महीने सूबे में कोरोना मरीजों का काफी इजाफा हुआ है। इन मरीजों में राजनीतिक दलों के नेता, कई मंत्री और विधायक भी शामिल हैं। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारेंटाइन हो चुके हैं। ऐसे में झारखंड विधानसभा को 27 जुलाई तक सील कर दिया गया है। यानी 23 जुलाई से 27 जुलाई तक यहां किसी का भी आना-जाना नहीं होगा। वहीं, 31 जुलाई तक की सभी बैठकें स्थगित कर दी गईं हैं। इसका आदेश गुरुवार को सचिवालय ने जारी कर दिया है। उक्त अवधि में पूरे विधानसभा परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही सचिवालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है जो भी कर्मचारी और पदाधिकारी किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं तो वे खुद को होम क्वारेंटाइन कर लें।
ये बड़े नेता हो चुके हैं संक्रमित
झारखंड के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके परिवार सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो भी पॉजिटिव निकल चुके हैं। रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह भी संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा भी कई नेता कोरोना की चपेट में आए हैं।