पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी पत्नी किरण देवी भी पॉजिटिव हैं, जबकि बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सांसद रामकृपाल और उनकी पत्नी होम क्वारेंटाइन हैं। इनसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उससे दो दिन पहले भी बीजेपी के 70 नेता कोरोना संक्रमित मिले थे। बता दें सूबे में अब तक 23300 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 200 लोगों की जान जा चुकी है।
राजधानी में 8 दिनों में दिगुने हुए मरीज
राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। नौ जुलाई में जिले में 1506 पॉजिटिव केस थे। जबकि 16 जुलाई को 3125 आंकड़ा पहुंच गया है। आठ दिनों में 1619 नए मरीज सामने आए। सूबे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को केंद्रीय टीम बिहार आ रही है।