पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या मंगलवार को 6736 हो गई। इस दिन 74 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, इस महामारी से सूबे में अब 38 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 4571 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीजों में अररिया में 1, पश्चिमी चंपारण में 1, अरवल में 7, वैशाली में 1, औरंगाबाद में 1, सुपौल में 2, बांका में 1, शिवहर में 1, बेगूसराय में 10, समस्तीपुर में 8, भागलपुर में 9, रोहतास में 2, भोजपुर में 5, पूर्णिया में 1, दरभंगा में एक, पटना में 4, जहानाबाद में 2, कैमूर में 1, कटिहार में 1, खगड़िया में 3, किशनगंज में 3, लखीसराय में 1, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 2, नालंदा में 2, नवादा में 3 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में कोरोना का संक्रमण 1806 लोगों तक
पड़ोसी राज्य झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 43 नए मरीज मिले हैं। अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1806 हो गई है। जबकि 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि छह जिलों में पिछले सात दिनों से एक भी मरीज नहीं मिला है। इनमें साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, धनबाद और देवघर शामिल हैं। इधर, चार जिलों में पॉजिटिविटी रेट सूबे के रेट से अधिक है। इनमें सिमडेगा में 5.3 प्रतिशत, कोडरमा में 4.3 प्रतिशत, हजारीबाग में 3.5 प्रतिशत और गढ़वा में 2.78 प्रतिशत है।