पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 72 हो गई है। बुधवार की शाम तक सूबे में 6 नए मरीज मिले। इनमें वैशाली, नालंदा, मुंगेर और पटना निवासी मरीज हैं। नालंदा में तीन मरीज मिले हैं। इनमें युवक की ट्रेवल हिस्ट्री दुबई की है। युवक से उसके मां-बाप और भाभी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। इसके अलावा वैशाली में एक, मुंगेर में एक और पटना में एक मरीज मिला है। वैशाली में मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि मुंगेर निवासी मरीज का संबंध तब्लीगी जमात से है। बताया जाता है संक्रमित व्यक्ति दो महीने पहले जमात से लौटा था और गांवों में घूमकर सब्जियां बेचा करता था। मुंगेर में एक और मरीज मिलने के बाद 22 अन्य लोगों की पहचान कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इधर, पटना सिटी के सुल्तानगंज में एक मरीज मिला। इसके साथ ही सरकार ने सीवान, बेगूसराय, नवादा, नालंदा में घर-घर स्क्रीनिंग शुरू कराने की कवायद शुरू कर दी है। इन जिलों में घर-घर जाकर सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान की जाएगी।
राजधानी पटना में बढ़ी सख्ती
सूबे की राजधानी पटना में 17 दिन बाद कोरोना का नया मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। अब पटना के जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसा जा सके। बता दें कि लॉकडाउन का उल्लंघन अब भी जारी है। इधर, पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर भाग गए। दोनों कैदी हैं।