पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 9117 हो गई है। रविवार की दोपहर 138 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अरवल में 2, औरंगाबाद में 8, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 39, गया में 6, जमुई में 2, गोपालगंज में 2, जहानाबाद में 12, कैमूर में 4, मधुबनी में 2, मुंगेर में 7, नालंदा में 3, नवादा में 4, पटना में 20, रोहतास में 6, समस्तीपुर में 4, शेखपुरा में 5, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 1 नया मरीज मिला है। विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4635 सैंपलों की जांच हुई है। पटना स्थित आरएमआरआई में 2496, आईजीआईएमएस में 1388, डीएमसीएच में 427 और पीएमसीएच में 324 सैंपलों की जांच हुई है।
विधायक सह मंत्री पॉजिटिव
सूबे के अति पिछड़ा विभाग के मंत्री सह कटिहार जिले के प्रणापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनकी पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि कटिहार डीएम कंवल तनुज ने की है। इसके अलावा हाजीपुर सदर थाने में तैनात आठ सिपाही भी पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद थाने को सील कर दिया गया है।