Covid-19 : हर 2 सेकंड में मिल रहा एक मरीज, अहमदाबाद में हर दूसरा आदमी पॉजिटिव

पटना : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब पीक पकड़ चुका है। हर दो सेकंड में एक नया मरीज मिल रहा है। अब तक 12.34 लाख कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। एक दिन में सबसे अधिक मरीज बुधवार को मिले। इस दिन 48294 नए पॉजिटिव सामने आए। जबकि 699 संक्रमितों की जान चली गई। बता दें कोरोना से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां बुधवार को 10576 नए केस आए। कुल संक्रमितों की संख्या 3.37 लाख पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 1.86 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

पीएम के गृह राज्य में बेहद बुरे हालात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की स्थिति चिंताजनक हो गई है। अहमदाबाद में हर दूसरा आदमी कोरोना संक्रमित मिल रहा है। इस शहर के 49 प्रतिशत लोग पॉजिटिव हैं। इसके अलावा दिल्ली में 23.48 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, सूरत, जयपुर, इंदौर, चेन्नई और हैदराबाद में 8 प्रतिशत से भी कम लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *