पटना : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन्होंने राज्यों का हाल जाना। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में हमारी स्थिति उनसे अच्छी है। शाह ने लॉकडाउन की ढील पर बात की और कहा कि जिन राज्यों में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है, वहां सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह लंबी लड़ाई है और हमें धैर्य रखना होगा।
पीएम ने राज्यों के सीएम से की थी चौथी बैठक
बता दें प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने के बाद से अब तक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बार बैठक किए हैं। पीएम ने 20 मार्च को पहली बैठक की थी, जिसमें आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। फिर दो अप्रैल को बैठक की। तीसरी बैठक 11 अप्रैल को हुई, जिसमें अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।