पटना : बिहार में कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पटना के एनएमसीएच से कोरोना के चार और मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर गए। इनमें सीवान निवासी पप्पू कुमार, नालंदा के सिलाव निवासी मो. फैयाज आलम, गया की स्मिता कुमारी और मुंगेर के अमित कुमार शामिल हैं। हालांकि ये चारों फिलहाल अपने घर में आइसोलेट रहेंगे। बता दें कि सूबे में अब तक इस महामारी से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। इधर, पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग और पोस्टल पार्क में दो लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। फिलहाल इनकी जांच नहीं हुई है।
15 अप्रैल से भागलपुर में भी होगी जांच
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने भागलपुर और गया में भी कोरोना की जांच की सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया था। अब भागलपुर में कोरोना जांच शुरू करने को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गईं हैं। 15 अप्रैल से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में कोरोना की जांच होने लगेगी