पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश को शुक्रवार की सुबह नौ बजे संबोधित करेंगे। देश में कोरोना की स्थितियों पर प्रधानमंत्री जनता के साथ कुछ चीजें साझा करेंगे। इसके लिए वह एक वीडियो शेयर करेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। इससे पहले पीएम 22 मार्च और 24 मार्च को देश को संबोधित किए थे। बता दें देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। साथ ही मरने वालों की संख्या में भी कापी इजाफा हुआ है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम देशवासियों से और सर्तकता बरतने की अपील करेंगे। या कुछ नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं।
आज सुबह में सभी सीएम से की है बात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी। पीएम ने कोरोना को लेकर राज्यों में हुई तैयारियों की समीक्षा की थी और केंद्र से मदद की भी बात कही थी।