पटना : देश भर में बुधवार से शुरू लॉकडाउन के दूसरे चरण में केंद्र सरकार बहुत सख्त हो गई है। लॉकडाउन के उल्लंघनों के अलावे सरकार मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने को लेकर बुधवार को निर्देश जारी कर दी। गृह मंत्रालय ने देश के अलग-अलग राज्यों को निर्देश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य बताया है। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। इससे पहले लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की अपील की जा रही थी। सरकारी स्तर पर कोई निर्देश या सख्ती नहीं बरती जा रही थी।
सरकार बोली, देश में 170 जिले हैं हॉट स्पॉट
केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम को बताया कि देश के 700 जिलों में 170 जिले कोरोना के हॉट स्पॉट हैं। इन जिलों में मेडिकल टीमें डोर-टू डोर लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। सरकार के अनुसार आधा दर्जन राज्यों में एक-एक जिले रेड जोन में हैं।