पटना : वैश्विक महामारी (कोरोना) से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है। कोई घरेलू सामानों से पीपीआई किट तैयार कर रहा है तो डॉक्टरों के सुरक्षित ड्रेस बना दे रहा है। इसी कड़ी में अब एक इंजीनियरिंग छात्र का नाम जुड़ गया है, जिसने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो इंटरनेट से चलेगा और कोरोना मरीजों के इलाज करने में मदद करेगा। जी हां, छत्तीसगढ़ के महासमुंद में फाइनल ईयर के छात्र योगेश साहू का यह दावा है। योगेश का कहना है यह रोबोट डॉक्टरों को इलाज करने में मदद करेगा। इन्होंने बताया डॉक्टर लगातार संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में यह रोबोट मरीजों को दवा देने से लेकर कई चीजें देने में काम करेगा, जिससे डॉक्टरों का कोरोना मरीजों से कम संपर्क होगा। यानी संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।
5000 रुपए तैयार किया रोबोट
योगेश साहू ने बताया कि उन्हें इस रोबोट को तैयार करने में करीब पांच हजार रुपए लगे हैं। उन्होंने अपने कुछ दोस्तों की मदद से इसे बनाया है। योगेश ने केंद्र और राज्य से फंड की मांग की है, ताकि वे और ऐसे रोबोट बना सकें।