पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार पार कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 21 जुलाई को 730 नए मरीज मिले। इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 30066 पहुंच गई है। इससे पहले 20 जुलाई को 772 नए केस सामने आए थे। विभाग के मुताबिक नए मरीजों में अरवल- 9, औरंगाबाद-2, बांका-1, बेगूसराय-24, भागलपुर-31, बक्सर-1, दरभंगा-4, पूर्वी चंपारण-1, गया-54, गोपालगंज-2, जमुई-11, जहानाबाद-39, कटिहार-27, खगड़िया-12, किशनगंज-1, लखीसराय-3, मधेपुरा-10, मधुबनी-1, मुंगेर-1, मुजफ्फरपुर-113, नालंदा-35, नवादा-31, पटना-174, पूर्णिया-2, रोहतास-1, सहरसा-7, शेखपुरा-10, शिवहर-3, सीतामढ़ी-22, सीवान-12, सुपौल-15, वैशाली-46, पश्चिमी चंपारण-24 नए मरीज मिले हैं। जबकि सूबे में कुल 198 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात है कि 18741 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में 1206 संक्रमित स्वस्थ हुए।
मंगलवार को भाजपा एमएलसी समेत 15 मौत
सूबे में मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की जान चली गई। इसमें भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का पीए अजीत कुमार सिन्हा की जान कोरोना ने ले ली। एमएलसी सुनील दरभंगा जिले के रजवा गांव के रहने वाले थे। मंगलवार की रात नौ बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। वह पटना एम्स में भर्ती थे।