पटना: राजधानी पटना में कोरोना से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को पटना एम्स में कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की जान चली गई। मरने वालों में बेगूसराय के विश्वनाथ नगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष, गोड्डा के लोहिया नगर निवासी 71 वर्षीय पुरुष और पटना के कचौरी गली निवासी 64 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। राहत की बात है कि इस दिन कोरोना संक्रमित 10 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित नालंदा निवसी 45 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के एपिडेमिलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति 25 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था।
पीएमसीएच में मिले 20 नए मरीज
पीएमसीएच में शनिवार को 20 नए मरीज मिले। ज्यादातर मरीज पीएमसीएच के ही हैं। ये लोग अन्य वार्डों में भर्ती थे। इनमें लक्षण दिखने में जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 450 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 13 पॉजिटिव केस आए। जबकि रैपिड एंटीजन किट से 134 सैंपल की जांच में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जबकि चार मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए।