पटना : बिहार में शनिवार की दोपहर दो और कोरोना पॉजिटिव मिले। दोनों अरवल जिले के हैं। छामंडी निवासी 29 वर्षीय युवक और शिद्रामपुर निवासी 14 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबे में संक्रमितों की संख्या 582 पहुंच गई है। इधर, सुबह-सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 33 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए। हालांकि ये सभी अपने-अपने घर में 14 दिन क्वारेंटाइन रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में अब तक 300 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल कोरोना संक्रमितों का 52 प्रतिशत है।
जिलावार जानें कोरोना का संक्रमण
मुंगेर-102, बक्सर – 56, रोहतास- 54, पटना – 52, नालंदा – 37, सीवान – 32, कैमूर – 32, मधुबनी – 24, गोपालगंज – 18, भोजपुर – 18, औरंगाबाद- 14, बेगूसराय – 14, भागलपुर – 14, पश्चिमी चंपारण- 11, कटिहार – 11, पूर्वी चंपारण- 10, दरभंगा-9, सारण- 8, समस्तीपुर-7, गया – 6, सीतामढ़ी – 6, जहानाबाद-5, अरवल-5, नवादा – 5, लखीसराय – 4, बांका – 4, खगड़िया – 4, शिवहर – 3, वैशाली – 3, मधेपुरा – 2, अररिया – 2, पूर्णिया – 2, सहरसा – 2, शेखपुरा – 2, किशनगंज-1, सुपौल -1 केस मिला है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें