पटना : कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने के इंतजार के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (Who) ने एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस कभी पूरी तरह खत्म नहीं हो सकता है। दुनिया को अब इसके साथ जीना सीखना होगा। यह बात संगठन के आपातकालीन सेवाओं के निदेशक माइकल रायन ने जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। माइकल ने कहा कि पहली बार मानव आबादी में एक नया वायरस प्रवेश कर रहा है और इसलिए यह अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि हम उस पर कब हावी होंगे। कोरोना हमारे समुदायों में सिर्फ एक अन्य स्थानिक वायरस बन सकता है और हो सकता है कि यह वायरस कभी खत्म नहीं हो।
एचआईवी खत्म नहीं हुआ, पर हम शर्तों के साथ जीना सीखे
डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन सेवाओं के निदेशक माइकल रायन ने कहा कि एचआईवी खत्म नहीं हुआ, लेकिन हम उस वायरस के साथ शर्तों पर जीना सीख गए। कोरोना वायरस को लेकर हालात फिलहाल सामान्य होने में काफी लंबा समय लगेगा।