बिहार में कोरोना पाॅजिटिव के केसेज में लगातार वृद्धि होती जा रही है। 20 अप्रैल से लगातार केस बढते जा रहे हैं। शनिवार की शाम तक राज्य के विभिन्न इलाकों से कुल 18 कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके हैं। इधर, सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिनों में 1200 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आने वाली है।
राज्य के 21 जिले अब कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। गुरुवार को 33 तथा शुक्रवार को 47 पाॅजिटिव मरीज सामने आए। वहीं, आने वाले 48 घंटे पूरे राज्य के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं, दरअसल, आरएमआरआई से करीब 1200 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आ सकती है।
राज्य भर में शनिवार तक कुल 15885 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से अब तक 242 लोगों में कोरोना के वायरस मिले हैं। वहीं 45 मरीज ठीक होकर अपने अपने घरों को लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब भी 191 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इधर, बिहार में विभिन्न अस्पतालों में 116 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि जिला स्तरीय अस्पतालों में 191 व्यक्तियो को आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना को लेकर हर स्तर पर निगरानी की कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को राज्य के विभिन्न एरिया से मिले कोरोना पाॅजिटिव के बारे में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि सभी अलग अलग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कोरोना से संक्रमित हुए हैं, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।
2020-04-25