पटना : बिहार चुनाव से पहले दरभंगा और आसपास के कई जिलों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरभंगा एयरपोर्ट नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान उड़ेंगे। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा करने शनिवार को आए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। बता दें हाल में दिल्ली में हरदीप सिंह पूरी से दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर ने मुलाकात की थी। सांसद ने बताया कि दरभंगा से जल्द विमान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से बात हुई थी। साथ ही एयरपोर्ट के निर्माण में देरी पर मंत्री से एयरपोर्ट और विभागीय अधिकारियों से बात करने और दरभंगा आकर निरीक्षण करने का आग्रह किया था। जिसे मंत्री ने स्वीकार किया था।
देवघर एयरपोर्ट का भी किया निरीक्षण
दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद हरदीप सिंह पुरी हवाई मार्ग से देवघर रवाना हुए। यहां भी मंत्री एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा किए, फिर पटना के लिए रवाना होंगे। पटना पहुंचने के बाद वह दोपहर 3:45 से 4:15 बजे तक पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुआयना करेंगे।