पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित कर बड़ी घोषणा की। पीएम ने मंगलवार की रात 12 बजे से अगले 21 दिन तक पूरे देश को लॉकडाउन किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह 21 दिन कर्फ्यू जैसा ही होगा। पीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में रहने की अपील की और कहा कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण देश और आपका परिवार भी कई साल पीछे चला जाएगा। पीएम ने कहा कि यह तीन हफ्ते नहीं संभलेंगे तो कई परिवार तबाह हो जाएंगे। इस दौरान मोदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के नाते नहीं, बल्कि आपके परिवार के सदस्य के तौर पर कह रहा हूं घर में रहें। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का किया जिक्र
पीएम ने देश के नाम संबोधन के दौरान डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का जिक्र किया। पीएम ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना को पहले एक लाख लोगों में पहुंचने में 68 दिन लगे थे, 2 लाख लोगों तक यह महज 11 दिन में पहुंच गया और तीन लाख लोगों तक इस वायरस को पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे। मोदी ने कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे रोकना बेहद मुश्किल है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी देशों का नाम लेते हुए कहा कि जब इटली, ईरान, फ्रांस जैसे देश इस महामारी से नहीं संभल पाए तो हमें घर में रहना ही होगा।