पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग का समन्वयक दीपक सिंह को बनाया गया है। इससे पहले दीपक एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण टीम के पूर्व राष्ट्रीय प्रशिक्षण समन्वयक रह चुके हैं। नई जिम्मेवारी मिलने पर दीपक ने एआईसीसी प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, सचिव प्रभारी महेंद्र जोशी, प्रशिक्षण प्रभारी बिहार रंजीत मिश्रा शुक्रिया अदा किया है। दीपक ने कहा कि नेतृत्व ने मुझे पटना ग्रामीण और नालंदा जिले के प्रशिक्षण का प्रभार दिया है। नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास दिखलाया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और पटना ग्रामीण और नालंदा जिले के सम्मानित जिलाध्यक्ष के समन्वय और प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा बूथ से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा।
लालजी टंडन के निधन पर जताया शोक
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दीपक सिंह ने शोक जताया है। इन्होंने लालजी के व्यक्तित्व की सराहना की और उनके कार्यकाल को बेहतर बताया। बता दें लालजी का निधन मंगलवार की सुबह 5:30 बजे 85 साल की उम्र में हुआ। वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार की शाम 5 बजे लखनऊ में पूर्व राज्यपाल का अंतिम संस्कार होगा।