पटना : राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण थमा भी नहीं है कि डेंगू ने दस्तक दे दी है। खाजपुरा और कंकड़बाग समेत कई इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं। खाजपुरा के पास अशोकपुरी में कई घरों में लोग बीमार मिले हैं। इलाके के करीब 20 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वरीय पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि एक हफ्ते में डेंगू (एनएस-1) के करीब 15 मरीज मिले हैं। ये कंकड़बाग, राजेंद्रनगर और पटना सिटी के निवासी हैं। बता दें कि हर साल जुलाई में डेंगू के मरीज सामने आने लगते हैं। बारिश के पानी के जमाव के कारण डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं और फिर संक्रमण फैलता है।
डेंगू के लक्षण और बचाव
डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं- तेज बुखार, कमर में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में लाल चकता आदि। वहीं, इससे बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। सोने के समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें। शरीर को पूरा ढंक कर रखें आदि। इनके अलावा अपने आसपास, गमले या किसी बर्तन में पानी जमा नहीं होने दें।