Bihar Police DGP Vinay Kumar announced 1 Crore welfare fund for policemen of Bihar.jpeg

Good News : DGP का ‘Holi Gift, बिहार पुलिस के 655 लाभार्थियों के लिए 1 करोड़ 25 लाख की राशि स्वीकृत

पटना। बिहार पुलिस अपने सभी पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के कल्याण हेतु तत्पर है। शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में बिहार पुलिस केन्द्रीय प्रशासी समिति की हुई बैठक में पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के कल्याण हेतु कई निर्णय लिए गये। बिहार पुलिस परोपकारी कोष से कुल 62 आवेदनों को स्वीकृत कर व्ययित कुल अनुदान राशि 6,90,000/- (छः लाख नब्बे हजार रूपये) मात्र भुगतान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

बिहार पुलिस परोपकारी कोष से पुलिस आदेश सं0-210/88 के आलोक में सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को मृत्यु की तिथि से 20 वर्षों तक दी जाने वाली अनुदान राशि की अवधि को 05 वर्ष बढ़ाकर कुल 25 वर्ष करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जो इस बैठक की तिथि दिनांक 07.03.2025 से प्रभावी होगा। बिहार पुलिस शिक्षा कोष से अनुदान हेतु प्राप्त कुल 514 आवेदनों के विचारोपरान्त कुल 505 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि -96,26,100/- (छियानवे लाख छबीस हजार एक सौ रूपये) मात्र भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बिहार पुलिस सहाय्य कल्याण कोष से अनुदान हेतु 94 आवेदनों पर विचारोपरान्त कुल 88 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि 22,03,000/- (बाईस लाख तीन हजार रूपये) मात्र भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस प्रकार कुल 655 लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि 1,25,19,100/- (एक करोड़ पच्चीस लाख उन्नीस हजार एक सौ रूपये) मात्र स्वीकृत कर भुगतान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना की अध्यक्षता में सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक में कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), एन. के. आज़ाद, अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं एवं वितन्तु), बिहार, पटना, डॉ. कमल किशोर सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (बजट, अपील एवं कल्याण), बच्चू सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे), सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा एवं आर्थिक अपराध इकाई), एम. आर. नायक, अपर पुलिस महानिदेशक (बि.वि.स.पु.), बिहार, पटना व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *