पटना। आज से होली का रंग चढ़ने लगा है। रंगों के इस महापर्व होली को लेकर राज्य में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सभी लोगों से आपसी सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। डीजीपी ने कहा कि होली पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही डीजे पर अश्लील गीतों को बजाना भी अपराध है।
बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जारी वीडियो संदेश में डीजीपी विनय कुमार ने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग नहीं करने तथा डीजे नहीं बजाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा नहीं दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हो। इसके साथ ही डीजीपी विनय कुमार ने होली पर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही लोगों को भी इनसे बचने की सलाह दी गई है।
राज्य में रात दस बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। होली को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। चूंकि हमारी टीम 24 घंटे सोशल मीडिया की पेट्रोलिंग करती है, इसलिए अफवाह या धार्मिक सद्भावना को नुकसान पहुंचनाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही वैसे पोस्ट को लाइक, कमेंट या शेयर करने से बचें।
— विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार
बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीजीपी ने भोजपुरी के फूहड़ व अश्लील गानों के बजाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद से लोगों की मांग थी कि ऐसे गाने बनाने वाले और गाने वालों पर भी बैन लगाया जाए। इसी दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो सबके सामने अश्लील गाने गा रहे हैं। हालांकि विधायक पर एसपी के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज कर दी गई है। बता दें कि जदयू विधायक के खिलाफ पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।