पटना : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घर से बाहर आ गए। इससे पहले सोमवार की सुबह 4:36 बजे भी झटके महसूस किए गए थे। नौ जून को भी यहां भूकंप महसूस किया गया था। लोगों के अनुसार नौ जून की सुबह 8:16 में 3.9 तीव्रता के भूकंप आए थे। इसका केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर नॉर्थ और गांदरबेल से साउथ ईस्ट पर सात किलोमीटर दूर था। बता दें कि रिक्टर स्केल पर 5 तक की तीव्रता वाले भूकंप खतरनाक नहीं होते हैं। हालांकि क्षेत्र की संरचना पर यह खतरनाक भी हो सकता है।
ताजिकिस्तान में था भूकंप का केंद्र
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह जो भूकंप आया, उसका केंद्र ताजिकिस्तान में था। वहीं, पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 60 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत में रविवार से सोमवार तक गुजरात के अलग-अलग इलाकों में 14 बार भूकंप और उसके आफ्टर शॉक महसूस हुए हैं।