पटना : बिहार से जल्द ही विदेशों में भी बिजली की आपूर्ति (सप्लाई) की जाएगी। कटिहार जिले में बनने वाले नए पावर ग्रिड से सूबे के अलावा बांग्लादेश समेत कई देशों को बिजली दी जाएगी। कटिहार के कोढ़ा प्रखंड में पावर ग्रिड बनने वाला है। इस ग्रिड से 900 मेगावाट का बिजली उत्पादन होगा। फिलहाल गया जिले में सुपर पावर ग्रिड है। बताया जाता है कि पावर ग्रिड के शुरू होने के साथ कटिहार जिले से करीब 177 किलोमीटर दूर बांग्लादेश के पार्वतीपुर और पार्वतीपुर से करीब 238 किलोमीटर दूर असम के बोरनगर में बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
4300 करोड़ से बनेगा पावर ग्रिड
विभागीय जानकारी के अनुसार कोढ़ा में बनने में नए पावर ग्रिड पर करीब 4300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए सूबे की सरकार 150 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी। बुधवार को ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की सहमति के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रधानमंत्री के सचिव को योजना के लिए आभार जताया है।