पटना : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है। गुरुवार को पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में आतंकी घुसे थे। गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस बीच आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी। बता दें चार दिन पहले 27 जून को जम्मू हवाई अड्डा परिसर स्थित वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन के जरिए विस्फोट किए गए थे। इस हमले में दो जवान घायल हुए थे। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हमला करने वाले पाकिस्तान के संरक्षण में चलने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के हाथ हैं। वहीं, उससे पहले श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में मलहूरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें एक आतंकी लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर नदीम अबरार था। दूसरा आतंकी पाकिस्तानी नागरिक था।
पाक में लोगों को भरपेट खाना मिलना सबसे बड़ी चुनौती
पाकिस्तानी सरकार ने सार्वजनिक तौर पर यह कह दिया है कि उनके यहां लोगों को भरपेट खाना मिलना सबसे बड़ी चुनौती है। इस्लामाबाद में गुरुवार को एक सम्मलेन में इमरान खान ने कहा कि भविष्य में आबादी को खाने की कमी नहीं हो, इसलिए देश को कदम उठाने की जरूरत है। यहां 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं। इमरान ने कहा कि देश ने 2020 में 40 लाख टन गेहूं आयात किया। इससे विदेशी मुद्रा भंडार पर बुरा असर हुआ। यह पहले से ही बुरी स्थिति में है। अब तेजी से बढ़ती आबादी के साथ ही उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को सही पोषण नहीं मिलने से वे दिमागी तौर पर विकसित नहीं हो पाते हैं। हमारे यहां बच्चों का विकास अहम मुद्दा है। वहीं, इमरान ने चीन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे साथ सदाबहार दोस्त हैं।